₹12 लाख तक कि छूट देने से करीब 85% इनकम टैक्स कर दाता जो इस टैक्स ब्रैकेट में आते है को टैक्स से राहत मिल जावेगी ।
*इस कदम से सबसे अधिक बूस्ट हाउसिंग सेक्टर को मिलेगा ।*
पूर्व में 7 लाख तक टैक्स छूट थी । अब 12 लाख तक छूट होने से प्रॉफेसनल व व्यापार जगत के लोग अपनी ITR 12 लाख तक फ़ाइल करेंगे ।
अथार्त ₹5 लाख अतिरिक्त लोन के रीपेमेंट के लिये उपलब्ध होगा । जिससे वे ₹20 लाख का लोन प्राप्त करने के लिये अतरिक्त मार्जिन मानी दे सकेंगे ।
अर्थात अब व्यापार के लिए ₹25 लाख अतिरिक्त उपलब्ध होगे । जिससे आप ₹1.25 करोड़ का अतिरिक्त टर्न ओवर कर पावेंगे । ₹1.25 करोड़ का @5% लाभ के हिसाब से ₹6.25 लाख की अतरिक्त आय होगी व अगर आप B to C सेल्स करते है तो 1.25 करोड़ पर एवरेज 15% GST के हिसाब से ₹18.75लाख GST के रूप में अतिरिक्त राजस्व सरकार को मिलेगा ।
*हम सरकार के इस कदम का हम स्वागत करते है। यह देश की अर्थव्यवस्था के लिये एक गेम चेंजर बजट साबित होगा । इस कदम से हाउसिंग सेक्टर ,ऑटो मोबाइल सेक्टर व MSME को बहुत अधिक बूस्ट मिलेगा ।*