कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू का चुनावी जनसंपर्क तेज, कांग्रेस नेताओं ने सुबह 4 वार्डों में घर-घर जाकर मांगे वोट : मतदाताओं ने किया कांग्रेस को वोट देने का वादा*
कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू के साथ कांग्रेसजनों ने आज वार्ड 30, 31, 32, 33 में जनसंपर्क किया। घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की और कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई। कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस सरकार के कार्यों के साथ ही पिछले पांच साल के दौरान दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस की परिषद के कार्यों की जानकारी देते हुए वोट देने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू को अपार जनसमर्थन मिला। नागरिकों ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू और वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन के साथ वोट देने का वादा किया। वार्ड भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राधिका साहू, अनूप वर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
सभी मंदिर-दरगाह में माथा टेका
आज सुबह कांग्रेस नेताओं ने चंडी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वार्डों में जनसंपर्क शुरू किया गया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेसी पंचमुखी हनुमान मंदिर, ढीमर पारा हनुमान मंिदर, मारुति मंदिर, दिगंबर जैन मंदिर, राम मंदिर, पांच कंडील चौक दरगाह में माथा टेका। इस दौरान मार्केट एरिया में भी कांग्रेस नेताओं ने जनसंपर्क करते हुए व्यवसाइयों और नागरिकों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
शाम को तीन वार्डों में किया भ्रमण
कांग्रेस नेताओं ने शाम 4 बजे से वार्ड 34, 35, 36 में जनसंपर्क शुरू किया। वार्ड भ्रमण करते हुए कांग्रेस नेताओं ने 20 साल तक नगर निगम में भाजपा की परिषद की फ्लाप योजनाओं का जिक्र भी किया।
भाजपा ने 20 साल तक नगर निगम में केवल भ्रष्टाचार किया
कांग्रेस नेताओं ने जनसंपर्क के दौरान नागरिकों से कहा कि भाजपा ने केवल भ्रष्टाचार किया है। कांग्रेस की परिषद ने ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, लोक कला मार्ग, उद्यान सौंदर्यीकरण, नई ओवर हेड टंकियों का निर्माण कराने, सभी 60 वार्डों में सड़क, नाली, पेयजल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था बेहतर करने का काम किया है।
जनसंपर्क के दौरान भोला महोबिया, नासिर खोखर, राजकुमार वर्मा, बिंदु राजपूत, निकिता मिलिंद, वहीद चौहान, पिंटू यादव, अंबा सेन, भीम सेन, संजय ताम्रकार, अमोल जैन, तनीष पाटनी, फत्ते सिंह भाटिया, अली असगर, मीना मानिकपुरी, हेमा साहू, नरेंद्र सोनकर सहित मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।