भिलाई इस्पात संयंत्र की बार एवं राड मिल ने बनाया “सर्वश्रेष्ठ दैनिक एवं शिफ्ट रिकॉर्ड
सेल – भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं राड मिल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 30 जनवरी 2025 को 20mm टीएमटी बार के उत्पादन में नया दैनिक कीर्तिमान स्थापित किया है।
विभाग ने 30 जनवरी 2025 को 20mm टीएमटी बार प्रोफाइल में कुल 4140 टन (2015 बिलेट्स) का उत्पादन कर “सर्वश्रेष्ठ दैनिक कीर्तिमान” स्थापित किया | साथ ही 30 जनवरी की रात्रि पाली में 1490 टन (725 बिलेट्स) का उत्पादन कर “सर्वश्रेष्ठ शिफ्ट कीर्तिमान” भी बीआरएम विभाग ने अपने नाम किया।
संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए बीआरएम टीम और सभी संबंधित विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई दी एवं सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के मनको का पालन करते हुए आगे भी इसी प्रकार उपलब्धियां प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया |
बीआरएम के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री योगेश शास्त्री ने इस सफलता का श्रेय टीम वर्क और कर्मचारियों के समर्पण को देते हुए कहा कि कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, और उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों के अनुपालन के फलस्वरूप ही यह कीर्तिमान संभव हो पाया है। उन्होंने प्रबंधन समूह, कर्मचारियों, यूनियनों और सभी सहयोगी विभागों एवं शॉप के निरंतर सहयोग एवं समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
बीआरएम विभाग के महाप्रबंधकगण श्री सच्चिदानंद त्रिपाठी, श्री आशीष, श्री शाश्वत मोहंती, श्री समीर पाण्डेय, श्री शिखर तिवारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बीआरएम बिरादरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी |