February 2, 2025

बीडीएस कॉलेज में हुए मेगा बेरोजगार मेला में रोजगार पाने पहुंचे बडी संख्या में युवा

डेढ सौ से अधिक बेरोजगारों को मिला तत्काल ऑफर लेटर, तो कुछ को दिया गया समय
बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्ति हेतु प्लेटफार्म देने कराया नि:शुल्क


मेगा बेरोजगार मेला का आयोजन-अरविन्दर सिंह
हमारे बीडीएस कॉलेज व आईसेक्ट में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कौशल
विकास योजना के तहत नि:शुल्क कराया जाता है कोर्स
भिलाई। बीडीएस ग्रुप ऑफ एजूकेशन,रमन आईटीआई, बॉस एवं आईसेक्ट सुपेला के
संयुक्त तत्वावधान मेंं बीडीएस कैम्पस बाबादीप सिंह नगर में नि:शुल्क
मेगा रोजगार मेला का आयोजन वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के मार्गदर्शन
में शुक्रवार 31 जनवरी को किया गया। इस रोजगार मेला में जहां देश की
प्रतिष्ठित 22 कंपनियों ने भाग लेकर दो हजार से अधिक लोगों को रोजगार
प्रदान करने इसमें शामिल हुई। इसमें बडी संख्या में युवा बेरोजगार
पहुंचे। इस दौरान सात सौ लोगों ने जहां रजिस्टे्रशन कराया वहीं 150 से
अधिक लोगो को तत्काल रोजगार देते हुए उनको ऑफर लेटर प्रदान किया गया और
अन्य लोगों को साक्षात्कार के लिए व ज्वाईनिंग के लिए समय दिया गया। उक्त
जानकारी बीडीएस गु्रप ऑफ एजूकेशन एवं रमन आईटीआई तथा आईसेक्ट सुपेला के
संचालक अरविन्दर सिंह एवं सेंटर हेड जसबीर कौर ने दी।
अरविन्दर सिंह ने आगे बताया कि इस रोजगार मेला में यहां के लोगों को
रोजगार देने देश की जानी मानी कंपनिया टाटा मोटर्स, फाईन दक्ष,
टेक्नोटास,जिनियस प्राईवेट लिमिटेड,शिव शक्ति प्राईवेट लिमिटेड, फ्यूजन
माईक्रो फायनेंस, रेडियंट इनोवेटिव मेनिफेक्चरिंग लिमिटेड, क्यूयूईएसएस
बैंगलोर एवं तमिलनाडू, ओशो बिजनेस सेंटर, स्वतंत्र माईक्रोफायनेंस,प्रिया
होम नर्सिंग केयर सर्विस, इनफिमून एक्सपेरिया, स्पंदन माईक्रोफायनेंस,
मुथ्थूड फायनेंस, फ्यूचर जेड, एडेको इंडिया, टाटा पावर, एसबीआई सहित और
अन्य कंपनिया शामिल हुई। जिसमें क्वेश कार्पोरेशन लिमिटेड के टीम लीडर
एमएंडआई छग पंकज शर्मा, एसबीआई से सुश्री पायल शर्मा, ओशो बिजनेस सेंटर
से आर के तिवारी ने अपने अपने कंपनियों में रोजगार देने के लिए
साक्षात्कार लिये।
सेंटर हेड श्रीमती जसबीर कौर ने बताया कि इस रोजगार मेला में फाईन दक्ष
के लिए चंदन कुमार, सुमीत परिहार, हर्ष विश्वकर्मा, जिनियस प्रालि के लिए
कुमारी तनु, ओशो पब्लिक स्कूल में टीचर के लिए प्रतिमा सहित अन्य
कंपनियों के प्रमुखों ने डेढ सौ से अधिक बेरोजगारों को तत्काल ऑफर लेटर
प्रदान किया गया। इस रोजगार मेला में खास बात यह थी कि क्वेस कार्पोनेश
लिमिटेड ने बैग्लौर, तमिलनाडू और हैदराबाद सहित देश के अपने अन्य
संस्थानों के लिए इलक्ट्रॉनिक्स मेनिफेक्चरिंग कंपनी-टेल
कम्पोनेटप्राईवेट लिमिटेड-रेडिएंड इनोवेटिव मेनिफेक्चरिंग लिमिटेड-टाटा
मोटर्स के लिए अकेले 1000 से अधिक पदों की भर्ती के लिए यहां आये हुए थे।
इस नि:शुल्क बेरोजगार मेला मेें नौकरी के लिए सलेक्ट हुए युवाओं ने
बीडीएस कॉलेज के संचालक अरविन्दर सिंह, सेंटर हेड श्रीमती जसबीर कौर एवं
प्रशासनिक हेड श्रीमती नीता पाठक के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए
धन्यवाद दिया।
इस दौरान अपने अपने कंपनियों में पदो की भर्ती के लिए यहां आये कंपनियों
के प्रमुखों ने इस मेला में आये लोगों को संबोधित किये और रोजगार
प्राप्ति के टिप्स भी बताये इसके साथ ही इस नि:शुल्क बेरोजगार मेला के
आयोजन के लिए बीडीएस कॉलेज के संचालक अरविन्दर सिंह एवं बॉस के सीजी हेड
सी एस पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन सेंटर
हेड श्रीमती जसबीर कौर एवं प्रशासनिक प्रमुख नीता पाठक ने की।
इस दौरान हमारे संवाददाता को बीडीएस कॉलेज के संचालक अरविन्दर सिंह एवं
सेंटर हेड श्रीमती जसबीर कौर ने बताया कि इस बेरोजगार मेला के आयोजन का
मुख्य उद्देश्य था कि हमारे द्वारा बेरोजगारों को रोजगार मिले। आज के दौर
में युवा पढ लिखक इधर उधर जॉब के लिए भटक रहा है, लेकिन उसके लिए उचित
प्लेटफार्म नही मिल पा रहा है, इसलिए हमने प्रयास किया कि हमारे संपर्क
में जो कंपनिया है उनको यहां बुलाकर यहां के बेरोजगारों को रोजगार दिला
सकें। ये भी एक प्रकार की सेवा है और सेवा करने में मुझे बहुत प्रसन्नता
होती है। मेरी सोच है कि मैँ अपनी जिन्दगी में किसी के काम आ सकू तो ये
मेरा सौभाग्य है। मैं ये जो बीडीएस कॉलेज, रमन आईटीआई एवं आईसेक्ट
संस्थान प्रारंभ किया तो इससे मेरा पैसा कमाना मकसद नही है। मेरे संस्थान
से शिक्षा लेने वालों को इतना काबिल बना दूं कि वे कही भी ऊंचे पदो पर
जॉब पाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए हंसी खुसी अपनी जिन्दगी
बिता सके।
बीडीएस कॉलेज, रमन आईटीआई व आईसेक्ट में कोर्स करने जानकारी हेतु बीडीएस
कॉलेज एवं आईसेक्ट सुपेला हिमालय काम्पलेक्स में कर सकते हैं संपर्क:-
श्री अरविन्दर सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा संचालित बीडीएस कॉलेज एवं
आईसेक्ट सीवी रमन यूनिवर्सिटी से संबद्ध है और हमारे कॉलेज में डीसीए,
पीजीडीसीए के साथ ही सभी स्नातक एवं स्नोतकोत्तर पाठयक्रम के कोर्स
संचालित है जिसमें बीए, एमए, एमएसयू, एमए बीलिव, बी कॉम, एमकॉम, बिलिव,
एमलिव, बीएससी, एमएससी, एमबीए के साथ ही समस्त डिप्लोमा एवं डिग्री एवं
पीजीडीआरडी, पीजीडीबीएम सहित टैली, प्रोग्रामिंग, लेंग्वेजेस कोर्स कराया
जाता है। इसके अलावा अलावा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास
योजना का नि:शुल्क कोर्स कराया जाता है। वहीं रमन आईटीआई में कोपा एवं
स्टेनों हिन्दी का कोर्स कराया जाता है।
0000