ग्राम पंचायत कोटेतरा से सरपंच प्रत्याशी हेतु श्रीमती सुनिता रमेश साहू (पत्रकार) ने भरा नामांकन, ग्रामीणों में हर्ष
जैजैपुर/ ग्राम पंचायत कोटेतरा में आगामी सरपंच चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को श्रीमती सुनीता रमेश साहू (पत्रकार) ने सरपंच पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन भरते ही ग्रामीणों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई।
श्रीमती सुनीता रमेश साहू(पत्रकार) ने बताया कि वे गांव के समग्र विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जनता का अपार समर्थन एवं आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जनता का सहयोग और समर्थन उन्हें मिलता है तो वे गांव में अस्पताल शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और आधारभूत संरचनाओं के विकास को प्राथमिकता देंगे।
ग्रामवासियों ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई और उनके समर्थन में उत्साहपूर्वक नारे लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि श्रीमती सुनीता रमेश साहू पत्रकार गांव के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और कोटेतरा को एक आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाएंगे।