November 15, 2024

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव रिसाली में प्रमुख पात्रों, कार्यकर्ताओं सहित

भिलाई

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव रिसाली में प्रमुख पात्रों, कार्यकर्ताओं सहित
जिनवाणी के प्रचार के लिए प्रदीप साधना जैन बाकलीवाल का सम्मान समारोह मैं अभिनंदन.

आज रिसाली में श्री 1008 मल्लिनाथ भगवान के मंगल अभिषेक शांति धारा पूजन पश्चात
श्री 1008 पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव रिसाली मैं आयोजित धर्म आयोजन में परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज जी के ससंघ सानिध्य एवं आशीर्वाद से विगत दिनों रिसाली मैं आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ समिति के सभी समितियों के पदाधिकारियों एवं विशेष पात्रों का आज समिति के प्रमुख जनों द्वारा आत्म सम्मान अभिनंदन करते हुए शॉल ओढ़ाकर श्रीफल , एवं
तिलक लगाकर सम्मान किया गया .

रविवार को आभार एवं सम्मान समारोह के आयोजन में 🙏 (दिनांक 15नवंबर से 19 नवंबर तक आयोजित) पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के धर्म आयोजन के संदेश के साथ परम पूज्य आचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर महाराज जी के अमृत वचनों और 🙏मां जिनवाणी के बहुत ही शानदार धर्म संदेश का समाचार पत्रों में समिति के
प्रचार प्रसार प्रमुख साधना प्रदीप जैन बाकलीवाल का शॉल, श्रीफल देकर तिलक लगाकर सम्मान पत्र प्रदान किया गया,

जहां श्रीमती साधना जैन बाकलीवाल ने इस अभूतपूर्व सम्मान के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों को नमन किया.
पंचकल्याणक महोत्सव में सभी पात्रों का अभिनंदन
सम्मान पत्र देकर स्वागत सम्मान अभिनंदन समारोह में किया गया. और मिलन भोज का भी आयोजन हुआ जिसमें आज रिसाली श्री मल्लीनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सभी सदस्यों के साथ भिलाई के धर्म प्रेमी बंधुओं की उपस्थिति में यह आयोजन हुआ
. जिसमें समिति के अध्यक्ष दिनेश जैन मुख्य संयोजक प्रशांत जैन महामंत्री कमलेश जैन उपाध्यक्ष विजय जैन, स्वागत अध्यक्ष राकेश जैन ,
मंत्री विनय जैन सुलभ जैन मनोज जैन, रजनीश जैन कोषाध्यक्ष सुनील जैन ,
उप कोषाध्यक्ष संतोष जैन, जिनेंद्र जैन,
श्रीमती सुमन विनायक श्रीमती रचना भारती ,डॉक्टर नीलम जैन श्रीमती सुनंदा श्रीमती ममता श्रीमती साधना श्रीमती नंदा जैन श्रीमती रितु जैन ,श्रीमती सुषमा जैन एवं त्रिशला महिला मंडल के महिला सदस्यों ने सभी पात्रों का सम्मान पत्र देते हुए भव्य अभिनंदन सम्मान समारोह मैं किया गया
परम पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज जी को नमोस्तु करते हुए समिति के सभी. पदाधिकारी आपस में जय जिनेंद्र कर सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए
अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक प्रशांत जैन महामंत्री कमलेश जैन ने कहा कि यदि जाने अनजाने में पंचकल्याणक महोत्सव में हमसे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कोई गलती हो गई हो तो हम सभी से क्षमा प्रार्थी हैं .

You may have missed