February 3, 2025

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, राउरकेला यूनिट को एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी लिमिटेड (एनएसपीसीएल) से एक एम्बुलेंस प्राप्त हुई ।

 

*आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी लिमिटेड (एनएसपीसीएल) ने कल 02.02.2025 को बसंत पंचमी के अवसर पर सीएसआर पहल के तहत यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, राउरकेला यूनिट, ओडिशा राज्य शाखा को एक एम्बुलेंस दान की।*

*राउरकेला यूनिट इकाई के अध्यक्ष श्री प्रताप कुमार स्वैन, इकाई के उपाध्यक्ष श्री जी.एन. श्रीवास्तव और यूनिट के संगठन सचिव श्री सरोज पटनायक ने यूथ हॉस्टल की ओर से एम्बुलेंस प्राप्त की।*

*हम श्री मनोज जौहरी राष्ट्रीय अध्यक्ष और श्री पी.एन.दवे, ओडिशा राज्य अध्यक्ष के प्रति उनके सहयोग और समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।*

*छत्तीसगढ़ राज्य शाखा एवं अन्य इकाइयां राउरकेला यूनिट को इस सराहनीय कार्य के लिए बहुत साधुवाद प्रेषित करते हैं और अनन्त शुभकामनाएं भी देते हैं।*

You may have missed