बड़े धूमधाम से श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया गद्दी महोत्सव शिवरीनारायण मठ में

जांजगीर /धर्म एवं आध्यात्म की पावन धरा भगवान श्री शिवरीनारायण के परमधाम में गद्दी महोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ अत्यंत ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज शाम 5:30 बजे शिवरीनारायण मठ पहुंचे। यहां मठ मंदिर प्रशासन की ओर से उनका बाजे -गाजे जे के साथ पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 6:00 बजे महोत्सव का शुभारंभ होम- हवन, यज्ञ पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। मठ मंदिर के उपरोहित एवं उनके सहयोगियों ने मंत्रोचार के साथ महाराज जी को महोत्सव स्थल तक आदर पूर्वक पहुंचाया। यहां पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात गद्दी स्थल की सात परिक्रमा की गई तत्पश्चात् संपूर्ण जगत के स्वामी भगवान शिवरीनारायण को नमन करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज गद्दी पर विराजित हुए। जगदीश मंदिर के पुजारी श्री त्यागी जी महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना करके गुरुदेव जी महाराज का तिलक लगाकर आरती किया, पुष्पमाला पहनाकर साल, द्रव्य, श्रीफल भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात मठ मंदिर के मुख्तियार श्री सुखराम जी दास जी महाराज ने पूजा अर्चना की एवं उसके बाद संत महात्माओं तथा श्रद्धालु भक्तों ने बारी-बारी से पूज्य गुरुदेव जी महाराज का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
माघ शुक्ल त्रयोदशी होने के कारण मंदिर में लोट मारते हुए आने वाले श्रद्धालु भक्तों की भी बड़ी संख्या थी, इन्होंने भी बारी-बारी से दर्शन लाभ प्राप्त कर प्रसाद एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। यह कार्यक्रम लगभग रात्रि 10:00 बजे संपन्न होगा राजेश्री महन्त जी महाराज भगवान श्री शिवरीनारायण के दरबार में उपस्थित होकर विश्व कल्याण की कामना करेंगे। इसी के साथ यह आयोजन संपूर्ण होगा। उल्लेखनीय है की यह महोत्सव शिवरीनारायण मठ में वर्ष में दो बार मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से वीरेंद्र तिवारी, योगेश शर्मा,देवा लाल सोनी, पवन सुल्तानिया,ओम प्रकाश सुल्तानिया, पुनीराम केसरवानी, देव केसरवानी, राजू गुप्ता,जगदीश यादव, रामखिलावन तिवारी, केशव अग्रवाल, अशोक शर्मा, प्रोफेसर कौशिक जी, सुखुराम पटेल, पुरेंद्र सोनी, दिलीप श्रीवास, प्रियांशु तिवारी,हर्ष दुबे, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
चित्रोत्पला गंगा महाआरती आज शाम 6:00 बावा घाट, त्रिवेणी संगम, शिवरीनारायण।