यूथ खेल एवं सांस्कृतिक समिति हॉस्पिटल सेक्टर के तत्वाधान में मेमोरी आफ रमेश कुमार की स्मृति में सेवन साइट फ्लड लाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

फाइनल मैच बीएमआई चरोदा वर्सिज यूथ क्लब के बीच खेला गया फाइनल मैच के मुख्य अतिथि माननीय श्री विजय बघेल जी दुर्ग लोकसभा क्षेत्र दुर्ग l जिसमें BMY चरोदा की टीम 2–1 से यूथ क्लब को हराकर विजय हुई l फाइनल मैच के पहले एक प्रदर्शन मैच एमजीएम एंब्रोस वर्सेस भिलाई फुटबॉल एकेडमी गर्ल्स के बीच मैच खेला गया जिसमें एमजीएम की टीम 3 –0 से विजय हुईl माननीय विजय बघेल जी द्वारा दोनों टीम के गर्ल्स खिलाड़ियों को 5000 की राशि प्रदान की गईI यह राशि समिति के सीनियर सदस्य सुशील चोपड़ा द्वारा 5000 की राशि एवं गुरुदत्त देशपांडे मनी भैया की तरफ से जीतने वाले एमजीएम की गर्ल्स टीम को ₹2000 प्रदान किया गयाl इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों को माननीय मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल जी ने कहा कि रमेश कुमार जी की कमी आज हम सभी को खल रही है उनकी स्मृति में प्रथम बार फुट बाल टुनमेन्ट 6 फरवरी से 9 फरवरी तक में लड़कों से कहीं कम और है लड़की ऐसा खेल का प्रदर्शन बहुत अच्छा किया जिसके सफल आयोजन के लिए नीलम चिन्ना केशवलू, पी वी राव, मोहन लाल, फारुख बेग संजु सेमुल,शंकर जोलडे, मोहन टांडी, और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी l