भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में भिलाई नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारियों के लिए शैक्षणिक स्वास्थ्य शिविर

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा भिलाई नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारियों के लिए ‘मिशन लक्ष्मी’ के अंतर्गत 17 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में एक व्यापक शैक्षणिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और निःशुल्क स्त्री रोग निदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में चिकित्सा परामर्शदाताओं द्वारा भिलाई नगर निगम में सफाई कार्य में लगी महिला कर्मचारियों की जांच की जाएगी। इस अवसर पर सीएसआर स्वास्थ्य टीम के साथ बीएसपी-सीएसआर के अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे।
परामर्शदाताओं द्वारा एनीमिया और स्त्री रोग कैंसर पर शैक्षणिक सत्र और प्रश्नोत्तर और उसका समाधान सत्र भी आयोजित किया जाएगा। साथ ही इसमें ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी और अन्य गतिविधियाँ भी शामिल होंगी। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें विभाग और सीएसआर विभाग ने भिलाई नगर निगम की महिला कर्मियों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में आएं और व्यापक शैक्षणिक स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। इससे पहले भी भिलाई इस्पात संयंत्र ने मिशन लक्ष्मी योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं, सफाईकर्मी, स्कूली बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है।
मिशन लक्ष्मी योजना, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें विभाग और सीएसआर विभाग द्वारा महिला संविदा कर्मियों के लिए एक संयुक्त पहल है। उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपनी महिला कर्मियों के कल्याण के उद्देश्य से समय-समय पर कई स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम और जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन करता है। ‘मिशन लक्ष्मी’ ऐसी ही पहलों में से एक है। ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत युवा लड़कियों और महिलाओं को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, आयरन, फोलिक एसिड और एल्बेंडाजोल टैबलेट जैसे स्वास्थ्य पूरक पदार्थों का वितरण और रक्त हीमोग्लोबिन स्तर परीक्षण और पैप स्मीयर जैसी नैदानिक सुविधाओं सहित व्यापक स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी।
—————–