February 24, 2025

भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत महिला सफाई कर्मचारियों के लिए शैक्षणिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग द्वारा संयुक्त रूप से भिलाई नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारियों के लिए ‘मिशन लक्ष्मी’ के अंतर्गत एक व्यापक निःशुल्क शैक्षणिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में 17 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य भिलाई नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारियों को निःशुल्क स्त्री रोग निदान, स्वास्थ्य परीक्षण और शैक्षणिक जानकारी प्रदान करना था।
शिविर में, पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के चिकित्सा परामर्शदाताओं द्वारा महिला कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त में हीमोग्लोबिन, शुगर की मात्रा की जांच और पेप स्मेअर की जांच की गई। इस दौरान बीएसपी-सीएसआर के अधिकारीगण भी मौजूद थे।
शिविर के दौरान एनीमिया, स्त्री रोग और कैंसर संबंधित विषयों पर शैक्षणिक सत्र आयोजित किए गए। मिशन लक्ष्मी के अंतर्गत प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सक टीम ने महिला सफाई कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों और स्वास्थ्य व टीकाकरण संबंधित शंकाओं का समाधान किया। इस कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी के साथ अन्य गतिविधियाँ भी शामिल की गईं। इस पूरे अभियान के दौरान एक क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें 20 विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भिलाई नगर निगम की 65 महिला सफाई कर्मचारियों का नामांकन और परीक्षण किया गया, तथा 30 महिलाओं की पेप स्मेअर जांच की गई। साथ ही उन्हें शीतल जल और स्वल्पाहार प्रदान किया गया।
‘मिशन लक्ष्मी’ योजना, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग और सीएसआर विभाग द्वारा महिला कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और उनका निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करना है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, आयरन, फोलिक एसिड, एल्बेंडाजोल टैबलेट्स का वितरण, रक्त हीमोग्लोबिन स्तर परीक्षण, पैप स्मीयर जैसी नैदानिक सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र समय-समय पर अपनी महिला कर्मियों के कल्याण के लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम और जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन करता है। ‘मिशन लक्ष्मी’ उन पहलों में से एक है, जो महिला स्वास्थ्य को लेकर संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा पहले भी “मिशन लक्ष्मी” योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए हैं। साथ ही सीएसआर गतिविधियों के तहत सामाजिक उत्थान के साथ-साथ बीएसपी अपने परिधि क्षेत्र के स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य के लिए भी इस तरह के अन्य आयोजन करता रहा है।
कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एम. रविन्द्रनाथ के मार्गदर्शन और महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन नायर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभदीप कौर ने महिलाओं के सतत स्वास्थ्य परीक्षण, कैंसर के लक्षण, जांच, बचाव टीकाकरण और सजगता के बारे में बताया। बाल रोग विशेषज्ञ (एम एंड एचएस) डॉ. शुभस्मिता ने बच्चों के स्वास्थ्य और टीकाकरण के विषय में जानकारी दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की श्रीमती परोमिता दासगुप्ता ने खानपान में संतुलित आहार के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी, तथा कार्यक्रम की संयोजक सुश्री लता मिश्रा ने मिशन लक्ष्मी की परिकल्पना और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस गरिमामय कार्यक्रम में श्रीमती शशि सिंह, श्रीमती प्रभा सेमुअल, सुश्री गुंजन, श्रीमती सरिता चौधरी और भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय की टीम का सराहनीय सहयोग रहा।
महापौर (नगर निगम भिलाई) श्री नीरज पाल, स्वास्थ्य अधिकारी (नगर निगम भिलाई) श्री जावेद अली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. एस. मुखर्जी, डॉक्टर मनीषा कांगो, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री एस. कामडे, उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री कमल वर्मा, (सीएसआर) श्री बुधेलाल और भिलाई नगर निगम प्रशासन के विशेष सहयोग से मिशन लक्ष्मी का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
————