February 21, 2025

पुलिसकर्मी ने 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर की थी हत्या, गिरफ्तार, निकाल ली गई थीं दोनों आंखें

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के नेतरहाट में 10 वर्षीय बच्चे क्षितिज कुमार की क्रूर तरीके से हत्या की वारदात में एक पुलिसकर्मी चंद्रकिशोर यादव को गिरफ्तार किया गया है। उसका क्षितिज के पिता प्रभात कुमार से कुछ वक्त पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उससे हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता हो सकती है। घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने कहा है कि इस प्रकरण की तहकीकात जारी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।