February 22, 2025

निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉग बाईट से प्रभावित बालक का उपचार कर रहे चिकित्सकों से चर्चा कर वासु के स्वास्थ्य की जानकारी ली

रायपुर निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉग बाईट से प्रभावित बालक का उपचार कर रहे चिकित्सकों से चर्चा कर वासु के स्वास्थ्य की जानकारी ली, प्रभावित बालक के परिजनों से चर्चा की, निगम द्वारा क्षेत्र में 4-5 दिन से अभियान चलाकर लगभग 15 आक्रमक आवारा श्वानों की धरपकड़ की, उनका टीकाकरण कर उनकी मॉनिटरिंग की जा रही, आवारा श्वानों परकारगर नियंत्रण हेतु नगर निगम संवेदनशील, वासु के परिजनों को अच्छे उपचार के प्रति आश्वस्त किया0 रायपुर -आज नगर पालिक निगम रायपुर की स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत दलदल सिवनी आर्मी चौक के समीप विगत दिवस लगभग 6 वर्ष के बालक वासु के डॉग बाईट से प्रभावित होने पर प्रभावित बालक के परिवारजनों से मिलकर चर्चा की और बालक वासु के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की. निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉग बाईट से प्रभावित बालक वासु का उपचार कर रहे चिकित्सकों से वासु के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा कर जानकारी ली. चिकित्सकों ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही को जानकारी दी कि बालक वासु का स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है और बालक के स्वास्थ्य में धीरे – धीरे सुधार आ रहा है. बालक के स्वास्थ्य का सतत विशेष ध्यान रखने स्वास्थ्य अधिकारी ने चिकित्सकों से कहा. साथ ही बालक के परिजनों को बालक के अच्छे उपचार के प्रति आश्वस्त किया. निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि नगर निगम रायपुर शहर में आवारा श्वानों को कारगर नियंत्रण हेतु पूरी तरह संवेदनशील है और राजधानी शहर रायपुर में आवारा श्वानों की धरपकड़ करने निरन्तर प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम द्वारा दलदल सिवनी आर्मी चौक के आसपास विगत 4-5 दिन से प्रतिदिन अभियान चलाकर लगभग 15 आक्रमक आवारा श्वानों की धरपकड़ डॉग कैचर टीम भेजकर की गयी है. अभियान जारी है. धरपकड़ किये गए आक्रमक श्वानों को टीकाकरण कर उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है.