February 21, 2025

युवा कांग्रेस व एनएसयुआई समर्थकों ने एमएलए देवेन्द्र के निवास के सामने की जमकर आतिशबाजी

युवा विधायक देवेन्द्र यादव की माँ का समर्थकों ने लिया आशीर्वाद कहा सत्य की हुई जीत
जनता के हक़ में लड़कर जुल्म को भी हँसा गया हसते हसते झेला सबकुछ लो देवेन्द्र भईया आ गया”
भिलाई / सेक्टर 05 स्थित युवा विधायक देवेन्द्र यादव के निवास पर एनएसयुआई एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निवास स्थान पहुचकर उनकी माता का आशीर्वाद लिया उन्हें मिठाई खिलाई व आतिशबाजी करके बलौदा बाज़ार हिंसा कांड में राजधानी रायपुर के केन्द्रीय जेल में बंद विधायक देवेन्द्र यादव की सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर समर्थकों ने युवा नेता अर्जुन शर्मा भास्कर दुबे के नेतृत्व में जोरदार आतिशबाजी की और कहा की माननीय न्यायालय व संविधान पर हमारे नेता देवेन्द्र यादव व हमारी पूरी टीम को पूर्ण विश्वास था की एक ना एक दिन सत्य की जीत होगी असत्य पराजित होगा, और वो दिन अब आ गया जैसे ही जमानत का आदेश हुआ तब से लेकर अभी तक समर्थकों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं है, नेताओं ने कहा कि जनता की सेवा और शसक्त नेतृत्व के लिए समर्पित युवा विधायक देवेन्द्र यादव का आज हम सभी सम्मान करते है पूरा क्षेत्र जयघोष के नारों गूंज रहा है, जनसमुदाय भी कह रहा है कि लोकतंत्र की जीत करार देते हुए संघर्ष और साहस की सराहना है, समर्थकों ने आतिशबाजी के साथ दीप भी जलाये, “जनता के हक़ में लड़कर जुल्म को भी हँसा गया हसते हसते झेला सबकुछ लो देवेन्द्र भईया आ गया”