February 23, 2025

सूरज लाल जनबंधु का मृत शरीर मानवता के भलाई के लिए समर्पित

 

मानवता कि भलाई के लिए सूरज लाल जनबंधु के मरणोपरांत उनका पार्थिव शरीर चिकित्सा अध्ययन के लिए समर्पित की गई है। आदर्श नगर चरौदा भिलाई निवासी जनबंधु परिवार के सभी सदस्यों कि सहमति से व दिवंगत सूरज लाल जनबंधु ने अपने जीवन काल में देहदान कि घोषणा पत्र पं.जवाहर लाल नेहरू स्मृति मेडिकल कालेज रायपुर के लिए की थी।
रेलवे से सेवानिवृत्त दिवंगत सूरज लाल जनबंधु जी का देहांत 88 वर्ष कि उम्र में सेक्टर -9 हास्पीटल भिलाई में हो गया जिसकी सूचना परिजनों द्वारा महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी के अध्यक्ष आशीष चौहान को दी गई। इसके पश्चात देहदान के लिए वाहन व्यवस्था के अलावा अन्य औपचारिकताएं पूरी महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी द्वारा कि गई।
देहदानी सूरज लाल जनबंधु के अंतिम यात्रा में उनकी पत्नी सरिता जनबंधु दोनों पुत्र व पुत्रवधु रेखा पुरूषोत्तम जनबंधु व भावना भीमराव जनबंधु व पुत्री सुगंधा दिलीप खोबरागड़े,व रूपा विजय टेम्भुरकर दामाद एवं रिश्तेदारों के अलावा दुर्ग, भिलाई,चरौदा के बौद्ध समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे।
महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न मेडिकल कालेजों में अध्ययन व अध्यापन के लिए लोगों को देहदान, नेत्रदान, स्किन दान के लिए प्रेरित किया जाता है इसी कड़ी में मानवता के भलाई के लिए जनबंधु परिवार ने दिवंगत सूरज लाल जनबंधु के पार्थिव शरीर को पं.जवाहर लाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज रायपुर को समर्पित किया इस अवसर पर कालेज कि एनाटॉमी विभाग कि प्रमुख डॉ. जाग्रति अग्रवाल ने परिवार के सभी सदस्यों के समक्ष सम्मान पत्र प्रदान किया व नेक काम के लिए मेडिकल कॉलेज कि और से साधुवाद दिया।

प्रति,
ब्यूरो प्रमुख
दैनिक समाचारपत्र
…………………..

You may have missed