February 24, 2025

मोबाइल चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम सादाब आलम और असद नवाज हैं, जो मोबाइल चोरी की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 20 मोबाइल फोन, फर्जी नंबर प्लेट वाली एक कार (एमजी हेक्टर), फर्जी आरसी और एक आधार कार्ड बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने 22 फरवरी को नोएडा के सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल के सामने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन चोरी किया था, जिसका आधार कार्ड चोरी के फोन के कवर में रखा हुआ था। आरोपी सादाब ने वह आधार कार्ड अपने पास रख लिया था।

You may have missed