February 27, 2025

रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं 70 वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह

27 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे इंडोर स्टेडियम में, आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने आयोजन की प्रशासनिक तैयारियों का किया निरीक्षण0 रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं 70 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 27 फरवरी 2025 गुरूवार को अपरान्ह 3 बजे नगर पालिक निगम रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में रखा गया है. आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने इंडोर स्टेडियम में पहुंचकर महापौर और 70 वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण कर सभी प्रशासनिक तैयारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने इंडोर स्टेडियम में तैयारियों का निरीक्षण नगर निगम अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल, श्री विनोद पाण्डेय, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा की उपस्थिति में किया.