March 1, 2025

सीनियर में WRS रायपुर एवं जूनियर में शक्ति–चापा ने जीता मैच

भिलाई–3 :– “LOTUS TROPHY” के पांचवें दिन के मैच मिनी स्टेडियम भिलाई –3, में सम्पन्न हुआ। राजनीति, समाज व खेल के क्षेत्र में विशेष स्थान रखने वाले श्री प्रेम लाल साहू के संयोजकत्व में आयोजित आठ दिवसीय रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन चालीस प्लस में डब्ल्यू आर एस रायपुर–1 व स्टार स्पॉटिंग दुर्ग एवं राज मेमोरियल दुर्ग व डब्ल्यू आर एस रायपुर–2, के मध्य खेल गया, जिसमें डब्ल्यू आर एस रायपुर 1–2 ने मैच को जीता । जूनियर में चांपा–शक्ति व न्यू मशाल क्लब जूनियर के मध्य मैच खेला गया जिसमें चांपा–शक्ति ने 4–1 से मैच जीत लिया।
पांचवें दिवस के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि – जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई–3 के सेवा निवृत प्राचार्य – *श्री के आर साहू जी,* थे। तथा पार्षद– *श्री डे साहब वर्मा जी,* साहू समाज के जिला सचिव– *श्री राम कुमार साहू जी* एवं *श्री भोला नाथ तांडी जी* (उपाध्यक्ष– उत्कल समाज भिलाई–3) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किए। इस अवसर पर *के आर साहू जी* ने संबोधन में कहा कि खेल से हमें हिम्मत मिलती है और अनुशासन सीखने को मिलता है, खिलाड़ी पूरे दम लगाकर खेलते हुए जितने का प्रयास करते जिससे उनका मनोबल बहुत मजबूत होता जो कि सांसारिक जीवन में सफलता प्राप्त करने में काम आता है ।
इस अवसर पर न्यू मशाल क्लब के अध्यक्ष – दीपक थापा, सचिव– संजय सिंह, कोषाध्यक्ष– सुरेश राउत, सहसचिव– ज्ञान दास मानिकपुरी, सहित गुलाब सीरिया, दयादास साहू, हमीद अहमद शाह, टी रमना राव, विवेक धींगानी, मनोज मित्रा, महेश सोना, अन्नू वर्मा, शिवा पटनायक, अभिनव दीक्षित, पिंटू शाह, मुकेश साहू, सागर सोनवानी, उमेश उपाध्याय, अमन देव बाघ, हिमेश, नितिन, ऋषभ व अमन सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं क्षेत्र के खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।