February 28, 2025

किस्त नहीं पटाने पर आईडीएफसी के रिकवरी वालों ने युवक का सिर फोड़ा

पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज और अस्पताल में कराया मुलाहिजा
लोन देने के लिए मीठी मीठी बात करने वालों एजेंटों का ये है हाल,
भिलाई। लोन देने वालों की प्राईवेट बैँकों के लोग लोन देने के लिए तरह
तरह के प्रलोभन देने व पूरी राहत देने और कम ब्याज की किस्त बताते नही
थकते और लोन लेने के बाद लोन लेने वालों का सरदर्द शुरू हो जाता है। पहले
तो ये कि लोन देते समय जो ब्याज बताते है, वह लोन लेने वालों से उसके कई
गुना ब्याज वसूलते है, लोन देने वाले जो फार्म छपवाते है, वो हिन्दी में
नही रहता, एक तो अंग्रेजी में रहता है वह भी 5 से 6 प्वाइंट में उसके
नियम और शर्त पिं्रट रहता है, ताकि इनता बारीक कोई देख नही सके। उसके बाद
उसी को आधार बनाकर कुछ महिने किसी कारण वश लोन लेने वालो व्यक्ति किश्त
नही पटा पाता तो दादागिरी इनकी शुरू हो जाती है। नोटिस पर नोटिस देना
चक्रवृद्धि ब्याज जोड़कर जबरिया वसूली करना , नही देने पर लोन देने वाले
अपने गुंडे भेजकर जमकर मारपीट करते है, शिकायत करने पर इनके विरूद्ध कोई
कार्यवाही नही होती है,क्योंकि लोन देने वाले ये प्राईवेट बैंक के
स्थानीय प्रमुख अधिकारियों की राजनैतिक व पुलिस पकड़ बहुत मजबूत होती है,
लोन लेने वालें जिन्दगी भर अपना माथ पीटते रहते है कि कहां से इनके चंगुल
में फंस गया। इसी प्रकार का एक मामला सुपेला क्षेत्र के फरीदनगर में
सामने आया है जहां आईडीएफसी बैंक के रिकवरी एजेंटों कम गुंडों ने युवक का
सिर फोड़ दिया। इस मामले में पीडि़त की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अपराध
दर्ज की है। युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि बैंक के रिकवरी वाले तीन
युवकों ने उसके साथ मारपीट की। इस मामले में सुपेला पुलिस ने धारा
115(2)भारतीय न्याय संहिता, 296-बीएनएस,, 3(5)-बीएनएसके तहत अपराध दर्ज
किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदनगर निजामी चौक निवासी सैय्यद फारुख से
आईडीएफसी के रिकवरी वालों ने जमकर मारपीट की। पीडि़त फारूख सैय्यद ने
पुलिस को बताया कि वह सप्ताहिक बाजार में कपडे का दुकान लगाता है। तीन
माह पूर्व तव्कल मोबाईल स्टोर सुपेला से एक आलमारी कीमती करीब 12500 रुपए
व मोबाइल कीमती करीबन 12500 रुपए का खरीदा था। कुल 25000 आईडीएफसी फस्र्ट
बैंक से फायनेंस कराया था। इसके लिए 6000 रुपए डाउन पेमेन्ट किया था एवं
महिने का किस्त 2150 रुपए आता था। तीन माह तक लगातार किस्त पटाया था माह
फरवरी का किस्त आर्थिक ज्ञिथति ठीक न होने के कारण किस्त जमा नही कर
पाया था। 23 फरवरी 25 को आईडीएफसी बैक के रिकवरी एजेंटो द्वारा मुझे
किस्त जमा करने के लिये बोले तो मैने उनसे कहा था कि 24 या 25 फरवरी को
मै ऑन लाईन पेमेन्ट कर दूंगा।
मोबाइल बनाने गया तो रिकवरी वालों ने घेरा:-
24 फरवरी 25 को फारूख अपना मोबाइल जिसे बनाने के लिये तव्कल मोबाईल स्टोर
सुपेला में दिया था जिसे लेने गया था कि उसी समय रात्रि करीबन 7 बजे
आईडीएफसी बैक के 03 रिकवरी एजेन्ट पहुंचे मुझसे किस्त जमा करने बोले। अभी
रूपये नही है बाद में देने की बात कही तो उन लोगो के द्वारा मुझसे वाद
विवाद कर मां बहन की अश्लील गाली दी। उनमें से एक ने बेल्ट से तथा एक
व्यक्ति बांस के डंडा से एवं एक व्यकित हाथ मुक्का से मारपीट की जिससे
उसके सिर पर चोट आई है। इसकी जानकारी फारुख के चाचा सैफ अली को लगी तो वह
मौके पर पहुंचा और भांजे को लेकर सुपेला थाने पहुंचा। यहां से डॉक्टरी
मुलाहिजा होने के बाद फारुख की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने आईडीएफसी बैंक
के तीन रिकवरी वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में
विवेचना की जा रही है।
00000

You may have missed