May 4, 2024

संसदीय सचिव शकुन्तला साहू के मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी करोड़ो की सौगात

( राकी साहू लवन )मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कसडोल विधानसभा क्षेत्र कसडोल के ग्राम ओडॉन और लाहोद,पहुँचे एवं विधायक सुश्री शकुन्तला साहू के मांग पर अनेकों सौगात दिए। जिसमे पलारी के 1.अमेठी में महानदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण,2. जारा परसवानी के मध्य नाले पर पुल निर्माण कराया जायेगा,3. दतान से परसाडीह नाला में पुल निर्माण कराया जायेगा,4. ग्राम मोहान में तटबंध निर्माण कार्य कराया जायेगा,5. ग्राम छेरकापुर में पशु औषधालय खोला जायेगा,6. शास. हाय. स्कूल तेलासी का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन किया जायेगा,7. प्रथामिक शाला खपरी (बैजनाथ) को पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन किया जायेगा,8. शास. हाई स्कूल ग्राम सुन्द्रावन एवं छडिया हेतु नवीन हाई स्कुल भवन निर्माण कराया जायेगा,9. ग्राम ओड़ान में अधोसंरचना विकास हेतु 50 लाख रुपए प्रदाय की जायेगी,10. ग्राम सण्डी में उप तहसील कार्यालय हेतु भवन का निर्माण कराया जायेगा,11. ग्राम रोहांसी को नगर पंचायत।12. ओडगन में 33kv सब स्टेशन के स्थापना की घोषणा,13. ओडान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की घोषणा।14. पलारी में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा।
लाहोद में 1.खटियापाटी में मल्लिन नाला पर पुल निर्माण कराया जायेगा,2.पुटपुरा – घिरघोला- दौनाझर मार्ग लंबाई 3.20 कि.मी. (पुल-पुलिया सहित) का निर्माण कराया जायेगा,3.चिरचिदा से कसियारा मार्ग लंबाई 2.55 किमी का मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कराया जायेगा ,4.प्राथमिक शाला हरदी का पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन किया जायेगा,5.शास. हाई स्कूल ग्राम खर्री एवं देवरीकला में भवन निर्माण कराया जायेगा,6.लवन व लाहोद में अधोसंरचना विकास हेतु 40-40 लाख रूपए प्रदान किया जाएगा,7.लवन नगर पंचायत में खेल परिसर का निर्माण,8.कसडोल के बलार बांध का नामकरण पूर्व मंत्री श्री कन्हैया लाल शर्मा के नाम पर किया जाएगा,9.कसडोल शहर की फोरलेन सड़क पर डिवाइडर निर्माण और विद्युतीकरण किया जाएगा,10.डमरू उदवहन सिंचाई योजना की घोषणा,11.लाहोद में विद्युत वितरण केन्द्र और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की घोषणा किया।
इस पर जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री एवं विधायक शकुन्तला साहू के प्रति आभार जताया,रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे ,जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा , कुर्मी समाज के महामंत्री रघुनंदन वर्मा , परमेश्वर यदु,साहू संघ के जिलाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुर्रे , संडी ब्लॉक अध्यक्ष युवराज चंद्राकर,उपाध्यक्ष झड़ी कन्नोज़े , कृषि उपज मंडी के सदस्य सुकालूराम यदु ,किरण यादव विधानसभा अध्यक्ष,कृपाराम साहू , सनत वर्मा , लक्ष्मी ध्रुव , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मेघनाथ यादव , वरिष्ठ पत्रकार शेखर वर्मा मानस पांडे , मनीष मिश्रा,प्रवीण धुरंधर , अश्वनी वर्मा , बारातू ध्रुव ,ईश्वर चंद्रवंशी , रतिराम साहू ,महेंद्र सूरतंगे, शशिकांत वर्मा , अशीष वर्मा ,वीरेंद्र महेश्वरी , सहित परिवारजन उपस्थित थे। रामेश्वर पाण्डे, अनुराग पाण्डे, देवीलाल बार्वे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी लवन, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, मृत्युंजय पांडे प्रताप डहरिया , सतीष पांडे , मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, श्रीमती इंद्राणी वर्मा जनपद सदस्य बलोदाबाजार, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी लवन, रूपचंद मनहरे प्रवक्ता, अजय बार्वे अध्यक्ष युवा कांग्रेस लवन, लालाराम वर्मा अध्यक्ष किसान कांग्रेस,धनकुमार अवधेलिया सचिव ब्लॉक कांग्रेस लवन, श्रीमती सुमित्रा वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत मुंडा,धर्मेंद्र खूंटे, रज्जू वर्मा, मोरध्वज वर्मा, विजय साहू, लोचन वर्मा, सुमेरसिंह वर्मा पत्रकार, फ़ागुलाल रात्रे पत्रकार, त्रिभुवन वर्मा, कली मुल्लाअंसारी,, श्रीमती ललिता यादव एल्डरमैन नगर पंचायत कसडोल श्रीमती सेवती कैवर्त्य पार्षद नगर पंचायत कसडोल, खिलावन डहरिया पार्षद नगर पंचायत कसडोल, विकास यादव पार्षद नगर पंचायत कसडोल, मुरारी धीवर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सुंदरलाल चौहान सरपंच, लेखराम जायसवाल जिला सचिव,अशोक पटेल पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, हरिराम कैवर्त्य, चंद्रमौली शर्मा राजीव युवा मितान क्लब संयोजक, ईश्वर यादव डीएम सदस्य,दयाराम वर्मा सेक्टर प्रभारी, राज साहू युवा नेता, दीपचरण कैवर्त्य उपसरपंच, श्यामलाल वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, खीखराम वर्मा उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी।