February 26, 2025

महाशिवरात्रि पावन पर्व पर पुजन कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा सांसद विजय बघेल

 

महाशिवरात्रि महोत्सव महा पर्व पर सांसद विजय बघेल ने भगवान शिवपुजन अभिषेक महाआरती महाप्रसादी में शामिल हुए श्री भ्रादेश्वर महाकाल शिव मंदिर सेक्टर 05 भिलाई में सांसद विजय बघेल ने पुजा अर्चना कर भगवान शिव जी से आशीर्वाद मांगा सांसद विजय बघेल जी ने कहा कि भगवान शिव जी बहुत ही भोले हैं हमारा सनातन धर्म हम सबको सिखाता है आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करते हैं यह मंदिर में सभी देवता विराजमान हैं राम जानकी कृष्ण हनुमान ये आपकी श्रद्धा सबकी भावनाओं के अनुरूप भव्यता बनाए रखें है इस अवसर पर राजु कश्यप , टी आर कनौजे, जय प्रकाश,डि के दुबे, वीर सिंग राजपूत, हरिश देवांगन, पोषण वर्मा,मलैय्या , राठौर भुवन भास्कर, कार्तिक राम कोचेद, रमेश पटेल बी एन पाण्डेय निशु पाण्डेय, राजेश सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

You may have missed