मोबाईल रिपयेरिंग दुकान से लाखों की चोरी, मामला दर्ज

रायगढ़। मोबाईल रिपयेरिंग दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए हजारों रूपयों का सामान चोरी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला खरसिया चौकी क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक खरसिया क्षेत्र के हमालपारा निवासी विवेक गुप्ता ने खरसिया चैकी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा आबंटित दुकान नं. 56 में वह मोबाईल रिपयेरिंग दुकान का संचालन करता है। पीडि़त ने बताया कि 19 फरवरी की रात 8 बजे वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया था, 21 एवं 22 फरवरी को वह बाहर गया हुआ था इस दौरान उसका दुकान बंद था।