March 1, 2025

स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान: आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने भारत माता चौक गुढ़ियारी से गोंदवारा ब्रिज तक मार्ग सफाई का किया निरीक्षण,

शीतला तालाब गोगांव में प्रगतिरत सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण कर अच्छी प्रकाश व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया

रायपुर – आज स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2025 के तैयारी अभियान का नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन क्रमांक 1 के क्षेत्र में भारत माता चौक गुढ़ियारी से लेकर वसंत विहार गेट नम्बर 3 के आसपास से होकर गोंदवारा ब्रिज तक मार्ग सफाई का प्रत्यक्ष अवलोकन नगर निगम जोन 1 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव सहित कार्यपालन अभियंता श्री डी. के. पैकरा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री खेमलाल देवांगन की उपस्थिति में किया.आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की पुख्ता तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए. आयुक्त ने गोगांव के शीतला तालाब में प्रगतिरत विकास और सौंदर्यीकरण सम्बन्धी कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन कर कार्यों को सतत मॉनिटरिंग कर जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए. आयुक्त ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सम्बंधित अधिकारियों को गोगांव शीतला तालाब में अच्छी प्रकाश व्यवस्था शीघ्र करवाने के निर्देश दिए.

You may have missed