March 4, 2025

महिला कार्मिकों के लिए नराकास स्तरीय तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता

देश की अग्रणी इस्पात निर्माता कंपनी ‘स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड’ की ध्वजवाहक इकाई, भिलाई इस्पात संयंत्र प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के सम्मान में विविध आयोजन करता है। इसी क्रम में आगामी 07 मार्च को भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा महिलाओं के लिए ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति भिलाई-दुर्ग’ स्तरीय तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति भिलाई-दुर्ग’ के सदस्य संस्थानों में कार्यरत समस्त नियमित महिला कर्मचारी (कर्मचारी एवं अधिकारी) पात्र हैं। यह प्रतियोगिता भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र के प्रथम तल सभागार में अपराह्न 02:00 बजे आरंभ होगी।
इच्छुक प्रतिभागियों को अपने संस्थान प्रमुख से प्रविष्टि प्रपत्र अग्रेषित करवा कर ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ को bsprajbhasha@gmail.com पर ई-मेल के माध्यम से भेजना होगा। प्रविष्टि प्रपत्र भेजने की अंतिम तिथि दिनांक 06 मार्च 2025 को दोपहर 12:00 बजे तक है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ‘स्पॉट रजिस्ट्रेशन’ भी करवाया जा सकता है।
प्रतियोगिता संबंधी परिपत्र एवं ‘प्रविष्टि प्रपत्र’ ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ की वेबसाइट www.narakasbhilai.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ के दूरभाष क्रमांक 0788-2850831, 0788-2861017 अथवा 0788-2860682 पर संपर्क किया जा सकता है|
———०००००००००———

You may have missed