March 4, 2025

भाजपा सरकार के सुशासन वाला बजट,बनाएगा विकसित राज्य: दक्ष वैद्य

भाजपा युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संगठन युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह मुख्यमंत्री विष्णु देव के सुशासन वाला और छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य का मजबूत आधार देने वाला बजट है। बजट में आईएएस वित्त मंत्री ओपी चौधरी की दूरदर्शी सोच की झलक साफ दिखाई पड़ रही है। बजट में समाज के हर तबके का बराबर ध्यान रखा गया है।
भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने बजट को भाजपा के ध्येय वाक्य हमने बनाया है हम ही संवारेंगे को साकार करने वाला बजट बताया है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की कुशल कार्यप्रणाली के दम पर छत्तीसगढ़ बड़ी तेजी से प्रगति कर रहा है। जिस कल्पना और विचार को लेकर हमारे पितृ पुरुष एवं दिवंगत प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उस उद्देश्य की पूर्ति करते हुए विष्णु देव साय सरकार राज्य को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ा रही है। दक्ष वैद्य ने कहा कि बजट में बस्तर से सरगुजा तक, रायगढ़ से राजनांदगांव तक, कोंडागांव से कबीरधाम तक और मुंगेली से लेकर महासमुंद धमतरी तक सभी इलाकों के समग्र विकास का तानाबाना है।दक्ष वैद्य ने कहा कि आदिम जनजाति के आस्था स्थलों के संरक्षण एवं संस्कृति के विकास के लिए बजट 2025 में 11 करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है, यह साबित करता है कि भाजपा की सरकार जनजातीय संस्कृति के संरक्षण एवं विकास हेतु समर्पित सरकार है। दक्ष वैद्य ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ की नदियों को जोड़ने सर्वे कार्य के लिए बजट में बड़ा प्रावधान किया है। सरकार अटल सिंचाई योजना लागू करने जा रही है जिसके माध्यम से 5000 करोड़ खर्च करके एक लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि रकबे में सिंचाई विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे किसान आर्थिक रूप से सबल होंगे और राज्य में कृषि उत्पादन बढ़ेगा। इससे राज्य की अर्थ व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास, उन्नति एवं प्रगति का बजट है। पिछला बजट जीवाईएएन यानि गरीब, युवा,अन्नादाता एवं नारी पर केंद्रित था और यह बजट जीएटीआई यानि गुड गर्वनेन्स, एक्सलेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नॉलोजी और इंडस्ट्रीयल ग्रोथ पर केंद्रित हैं। जहां गति है, वहां प्रगति है। दक्ष वैद्य ने कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री ने बजट में 20 मैदानी कार्यालयों को आदर्श उप पंजीयक कार्यालय बनाने के लिए 10 करोड़, मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना के लिए 10 करोड़, अटल मॉनीटरिंग पोर्टल के लिए 10 करोड़ का, उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोक सेवकों को सीएम एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित करने, मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना के लिए 100 करोड़, राजस्व विवादों को रोकने के लिए हक त्याग एवं बंटवारा में लगने वाले लाखों रुपए के शुल्क को मात्र 500 रुपए करने का प्रावधान, पेयजल व्यवस्था के लिए जल जीवन मिशन योजना हेतु 4,500 करोड़, मुख्यमंत्री मोबाईल टॉवर योजना, बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, कोंडागांव, बालोद, में जिला उद्योग कार्यालय भवन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लिए 46 करोड़ रुपए, युवाओं के सपनों को पंख देने के लिए नवा रायपुर अटल नगर में 50 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय फैशन डिजाइनिंग संस्थान की स्थापना, अनुसूचित जनजातियों के पूजा स्थलों के अखरा विकास के लिए 2.5 करोड़ का प्रावधान, तीर्थयात्रा योजना के लिए 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजट में सभी गांव व शहरों को प्राथमिकता मिली है। बिलासपुर, जगदलपुर एवं अंबिकापुर के एयरपोर्ट के विकास के लिए बजट में 40 करोड़ का प्रावधान, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आधुनिक कॉल सेंटर की स्थापना, लोक निर्माण विभाग के लिए 9,500 करोड़, ओपीआरएमसी योजना के तहत 20 करोड़, मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के लिए बजट में 500 करोड़ का प्रावधान, नवीन फायर स्टेशन निर्माण एवं क्षमता वृद्धि के लिए 44 करोड़ का प्रावधान, सबके लिए आवास योजना के तहत 875 करोड़ का प्रावधान, मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना 100 करोड़, रामलला दर्शन योजना 36 करोड़, अमृत मिशन 744 करोड़, नगरीय निकायों में अधोसंरचना विकास के लिए 750 करोड़, छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत 10 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं। दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा, कृषक उन्नति योजना, देवगुड़ी संरक्षण एवं संस्कृति विकास, अटल सिंचाई योजना, खाद्य सुरक्षा, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, सुखद सहारा योजना, वरिष्ठ नागरिक सहायता योजना, 8 लाख महिला सदस्यों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, 7 वर्किंग वूमेन हॉस्टल, महतारी वंदन योजना के बजट में वृद्धि, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए बजट में करोड़ों रुपयों का प्रावधान किया गया है। यह बताता है कि छत्तीसगढ़ के विकास को अब और भी गति मिलेगी। दक्ष वैद्य ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार के इस बजट से प्रदेश का हर वर्ग उत्साहित है। यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला साबित होगा है और प्रदेश को समृद्धि की राह पर ले जाएगा।

You may have missed