March 9, 2025

टीम प्रहरी ने लगभग 20 से अधिक स्थानों पर हटाए अतिक्रमण, नागरिकों को क्षेत्र में यातायात सुगम बनाकर त्वरित राहत दिलवाई

टीम प्रहरी ने जयस्तंभ चैक से के.के. रोडत्र मौदहापारा में फाफाडीह चैक तक मुख्य मार्ग को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया, लगभग 20 से अधिक स्थानों पर हटाए अतिक्रमण, नागरिकों को क्षेत्र में यातायात सुगम बनाकर त्वरित राहत दिलवाई 

रायपुर – आज रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमंेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रायपुर नगर पालिक निगम और जिला पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग द्वारा संयुक्त अभियान राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मुख्य मार्गो एवं बाजार क्षेत्रों में जनहित में जनसुविधा हेतु नागरिकों को सुगम आवागमन उपलब्ध करवाने, शिक्षण संस्थाओं के पास नशे के सामानों का विक्रय किये जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने एवं कतिपय असामाजिक गतिविधियों पर नगर हित में प्रक्रिया के अंतर्गत नियमानुकूल कड़ाई के साथ कारगर अंकुश लगाने को दृष्टिगत रखकर अभियान जारी रखा गया। आज इस क्रम में जनहित में जनसुविधा हेतु नगर वासियों को सुगम यातायात देने अभियान रायपुर नगर पालिक निगम के नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, सहायक अभियंता नगर निवेश विभाग श्री आशुतोष सिंह, श्री अमित सरकार, नगर निगम जोन 2 नगर निवेश विभाग उप अभियंता सुश्री अंजलि बारले सहित नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग और जोन 2 नगर निवेश विभाग के अन्य संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में चलाया गया। राजधानी शहर रायपुर में जयस्तंभ चैक से के.के. रोड़ मौदहापारा होकर फाफाडीह चैक मुख्य मार्ग तक अभियान चलाकर नगर निगम मुख्यालय के नगर निवेश विभाग के उड़नदस्ता की टीम और नगर निगम जोन 2 नगर निवेश विभाग की टीम ने रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग के सहयोग से अतिक्रमण से मुक्त करवाया। इस दौरान लगभग 20 से अधिक स्थानों पर अतिक्रमण जयस्तंभ चैक से के.के. रोड़ मौदहापारा होकर फाफाडीह चैक मुख्य मार्ग तक से हटाए गए, सडक पर बनाये गये 5 शेड तोड़े गये, लगभग 10 से अधिक ठेलो को सडक से हटाकर जप्त करने की कार्यवाही की गई। सडक पर रखे कबाडी दुकानदारों के लोहा, पाईप आदि सामानो को हटाकर मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया और सडक से दुकानों को हटाकर नागरिकों को सुगम यातायात देने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत दिलवाई गयी।

You may have missed