मर्चेन्ट एवं वायर रॉड मिल विभाग के कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

भिलाई इस्पात संयंत्र के मिल जोन-1 के अन्तर्गत मर्चेन्ट एवं वायर रॉड मिल विभाग में पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मचारियों को प्रेरित करने तथा उन्हें पहचान देने के लिए कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित करना है।
कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक (विद्युत, वायर रॉड मिल) श्री गोपाल राजेष एवं सहायक महाप्रबंधक (प्रचालन, मर्चेंट मिल) श्री पी हरि कृष्णा को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। मर्चेंट मिल विभाग के इंजीनियरिंग एसोसिएट (प्रचालन) श्री राजेष कुमार तिवारी, जूनियर इंजीनियर (यांत्रिकी) श्री सी वी श्रीनिवास, इंजीनियरिंग एसोसिएट (प्रचालन) श्री आर श्रीनिवास, एवं वायर रॉड मिल विभाग के इंजीनियरिंग एसोसिएट (प्रचालन) श्री प्रमोद कुमार, चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन (यांत्रिकी) श्री दिनेष कुमार, इंजीनियरिंग एसोसिएट (प्रचालन) श्री खेमनलाल को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिरोमणि पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी हेतु प्रशंसा पत्र तथा मिठाई का कूपन प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेन्ट एंड वायर राड मिल) श्री मुनीश कुमार गोयल ने अपने उद्बोधन में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणांे का उपयोग करने व संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर प्रतिफल प्राप्त करने पर जोर दिया। पुरस्कार समारोह में सभी अनुभाग प्रमुख, महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल) श्री एस के हरिरमानी, महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल) श्री पी एस कोरेटी, महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल) श्री एस के नायक, महाप्रबंधक (वायर रॉड मिल) श्रीमती अनुपमा कुमारी तथा महाप्रबंधक (वायर रॉड मिल) श्री मोहिब्बुल हुसैन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (एचआर, मिल्स जोन-1) सुश्री समायला अंसारी द्वारा किया गया। विदित हो कि इस योजना के तहत कर्म शिरोमणि पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने विगत माह में उत्कृष्ट कार्य किया हो तथा पाली शिरोमणि पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने विगत तिमाही में बेहतरीन कार्य कर अपनी क्षमता का प्रदर्षन किया हो।
—–00—–