March 10, 2025

आयुक्त विष्वदीप ने सडक यातायात बाधित कर रही भवन निर्माण सामग्रियों पर कार्यवाही करने, गंदगी, कचरा फैलाने वालो पर जुर्माना करने के दिये निर्देश

जोन 9 कमिष्नर ने अवंति विहार मुख्य मार्ग में भवन निर्माण सामग्री रखकर यातायात बाधित करने ग्रीन नेट नहीं लगाने पर पहलाद जी शादिजा पर 25 हजार रू. जुर्माना किया 
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विष्वदीप ने नगर निगम जोन 9 क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण जोन कमिष्नर श्री संतोष पाण्डेय व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया । आयुक्त ने विभिन्न स्थानों पर यातायात बाधित कर रही भवन निर्माण सामग्रियों को जप्त कर संबंधित भवन स्वामियों पर नियमानुसार जुर्माना करने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। साथ ही कचरा गंदगी फेकने, फैलाने के प्रकरणों में संबंधितों पर जुर्माना करने एवं राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र में आमजनों के मध्य सफाई को लेकर सतत जनजागरण सभी जोनो के माध्यम से अभियान पूर्वक करने के निर्देष दिये। आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की नगर निगम रायपुर क्षेत्र में तैयारी पुख्ता तरीके से करने निर्देषित किया।
नगर निगम आयुक्त के निर्देष पर नगर निगम जोन 9 जोन कमिष्नर श्री संतोष पाण्डेय ने जोन के तहत महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 के तहत अवंति विहार मुख्य मार्ग में भवन निर्माण सामग्री रखकर सडक यातायात बाधित करने और माननीय एनजीटी के निर्देषानुसार निर्माण कार्य के दौरान ग्रीन नेट नहीं लगाने पर संबंधित भवन स्वामी पहलाद जी शादिजा पर 25 हजार रू. का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिये नियमानुसार कडी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए किया।

You may have missed