March 10, 2025

निगम जोन 3 क्षेत्र में अपर आयुक्त के निर्देष पर नाली पर लगभग 50 फीट कब्जा कर इकरा स्कूल पंडरी द्वारा बनायी गयी अवैध बाउंड्रीवाल तोड़ी गई

पंडरी तालाब एवं मरीन ड्राइव के दुकानदारों पर जोन कमिष्नर ने अभियान चलाकर गंदगी फैलाने वालो पर कुल 14700 रू. जुर्माना किया 
रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विष्वदीप के निर्देष पर स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 की तैयारियों के अवलोकन के दौरान नगर निगम अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने नगर निगम जोन 3 के तहत गुरू गोविंद सिंह वार्ड एवं मदर टैरेसा वार्ड में क्रमषः पंडरी बाजार और मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब क्षेत्र की दुकानों की स्वच्छता व्यवस्था का अवलोकन जोन 3 जोन कमिष्नर श्री विवेकानंद दुबे व अन्य अधिकारियों सहित किया।
अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 के नवनिर्वाचित पार्षद श्री कैलाष बेहरा एवं जोन कमिष्नर श्री विवेकानंद दुबे की उपस्थिति में वार्ड 29 के तहत पंडरी तालाब के समीप इकरा स्कूल पंडरी के निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा 50 फीट मार्ग पर अवैध कब्जा जमाकर सार्वजनिक नाली पर कब्जा कर बनायी गयी अवैध बाउंड्रीवाल की जानकारी मिलने पर जोन 3 कमिष्नर को निर्देषित कर थ्रीडी बुलवाकर तत्काल सार्वजनिक नाली को जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु अवैध कब्जे से मुक्त करने की कार्यवाही करवायी एवं नागरिको को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत त्वरित राहत दिलवायी।
अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के निर्देष पर जोन 3 कमिष्नर श्री विवेकानंद दुबे ने जोन स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित वार्ड 29 में पंडरी बाजार मुख्य मार्ग में लगने वाली मुर्गी दुकानों में गंदगी मिलने एवं कचरा फैलाने पर और मदर टेरेसा वार्ड के तहत मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब के पास विभिन्न खाद्य दुकानों में गंदगी व कचरा फैलाने पर एवं डस्टबीन नहीं मिलने पर कार्यवाही की। मरीन ड्राइव की दुकानों में गंदगी मिलने एवं डस्टबीन ना मिलने पर सभी दुकानदारों पर 500 – 500 रू. का जुर्माना चेतावनी देकर करने और पंडरी बाजार में संबंधित मुर्गी दुकानों पर दुकान संचालको पर गंदगी फैलाने एवं डस्टबीन ना रखने पर चेतावनी देकर 2000-2000 रू. कुल मिलाकर 14700 रू. का जुर्माना गंदगी फैलाने एवं डस्टबीन नहीं रखने पर चेतावनी देकर संबंधित दुकानदारों पर किया गया।

You may have missed