ग्राम धपई के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का लिया संकल्प

मुंगेली/विकासखंड मुंगेली के ग्राम धपई के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का संकल्प” लिया। ग्राम धपई में उपसरपंच के रूप में निर्विरोध कृष्णा यादव को लगातार तीसरी बार ग्राम पंचायत धपई के लोगों की आशीर्वाद मिला। यह आशीर्वाद उनकी निष्ठा, सेवा और ग्राम विकास के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इसके साथ ही, माल गुजार करही ठाकुर राधाशरण सिंह, डॉ. प्राधेन सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अनुज राम यादव,सरपंच रघुवीर सिंह परिहार, सरपंच अंगद सोनवानी, जनपद सदस्य राणा प्रताप सिंह सहित सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्रामवासियों ने इस निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतंत्र को सशक्त किया।
नवनिर्वाचित सरपंच अंगद सोनवानी, उपसरपंच कृष्णा यादव और समस्त पंचगण को बधाई व शुभकामनाएँ दी। इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच व पंच में ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की बात कही। समस्त ग्रामवासियों के सहयोग और समर्थन से ग्राम पंचायत धपई निश्चित ही आगे बढ़ेगा और विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा। इस अवसर पर रामातार पांडे, सत्येन्द्र पांडे, मुकेश साहू सहित गांव के लोग मौजूद रहे।