स्प्रींगदार चाकू लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार

रायपुर। स्प्रींगदार चाकू लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार हो गया है। थाना गुढियारी क्षेत्रांतर्गत तुलसी नगर शिव मंदिर सुलभ शौचालय के पास एक धारदार बटनदार स्प्रींगदार स्टील का चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते हुए शंकर सोनी के कब्जे से अवैध रूप से रखे धारदार बटनदार स्प्रींगदार स्टील का चाकू जप्त किया गया।