5 कैदी HIV संक्रमित मिले…जेल प्रशासन में मची खलबली

मऊ: मऊ जिला जेल में हेल्थ चेकअप के दौरान पांच कैदी HIV संक्रमित पाए गए हैं. जेल अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि ये मामले पिछले एक सप्ताह में सामने आए हैं. बाकी कैदियों की जांच जारी है. जेल में पहले से ही 9 अन्य कैदी HIV संक्रमित हैं. जेल प्रशासन ने बताया कि संक्रमित कैदियों को विशेष डाइट और दवाएं देने की व्यवस्था है. जिला जेल के फार्मासिस्ट अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ संक्रमित कैदियों ने बलिया के ददरी मेले में अपनी पीठ और हाथ पर टैटू बनवाए थे. संभावना है कि ये संक्रमण संक्रमित सुई के इस्तेमाल से हुआ हो. जेल अधिकारियों के अनुसार, मऊ जेल में कुल 1,095 कैदी बंद हैं.