May 20, 2024

नक्सलियों ने भेज्जी आश्रम निर्माण में लगे जेसीबी को किया आग के हवाले……..ऑपरेटर हेल्पर और मुंशी की बेदम पिटाई कर दी चेतावनी

नक्सलियों ने भेज्जी आश्रम निर्माण में लगे जेसीबी को किया आग के हवाले

ऑपरेटर हेल्पर और मुंशी की बेदम पिटाई कर दी चेतावनी

सुकमा – सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित भेजी इलाके में नक्सलियों ने आश्रम के निर्माण कार्य में लगे जेसीबी वाहन को आग के हवाले कर दिया है बताया जा रहा है कि यह वाहन भेज्जी में चल रहे कन्या आश्रम के निर्माण कार्य में लगी थी लेकिन नक्सली इस निर्माण कार्य से नाराज थे जिसके चलते बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे नक्सलियों ने वाहन में आगजनी की इसके साथ ही वहां मौजूद ऑपरेटर और मुंशी , हेल्पर की बेदम पिटाई भी नक्सलियों ने की है और काम बंद करने की चेतावनी दी गई है । हालांकि नक्सलियों की इस घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल मौके के लिए निकले लेकिन तब तक नक्सली पूरी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुके थे पूरा मामला भेज्जी थाना क्षेत्र का है ।
ज्ञात हो कि नक्सलियों द्वारा भेज्जी क्षेत्र में शासकीय निर्माण कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है हालांकि सड़क पुल पुलिया हो और सुरक्षाबलों के निर्माण को अगर छोड़ दिया जाए तो यह पहली घटना लंबे समय बाद है जिसे प्रभावित करने का प्रयास नक्सलियों द्वारा किया गया इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है क्योंकि लंबे समय बाद नक्सलियों ने किसी घटना को अंजाम दिया है और घटना के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करने का प्रयास नक्सलियों ने किया है । सूत्रों की मानें तो नक्सली भेज्जी क्षेत्र में निर्माण कार्य से नाराज नजर आ रहे हैं एक तरफ सरकार सलवा जुडूम के दौरान सड़क के इलाकों में शिफ्ट हुए स्कूलों और आश्रमों को वापस मूल स्थान पर लाने का प्रयास कर रही है दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा निर्माण का विरोध कर अपनी उपस्थिति दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है हालांकि मौके से किसी तरह का परिचय या वाहन में आगजनी का कोई स्पष्ट कारण नक्सलियों की तरफ से अब तक नहीं बताया गया है