March 9, 2025

ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग, फैली सनसनी

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में मेन रोड पर स्थित एक ट्रांसफॉर्मर में शनिवार को अचानक आग लग गई। प्रशासन ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद कराई। सुरक्षा के लिहाज से आसपास के लोगों को दूर हटाया गया। फिर दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक ट्रांसफॉर्मर की केबल पूरी तरह से जल चुकी थी। राहत की बात यह रही कि, ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट नहीं हुआ, जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम कर रही है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। दरअसल, शहर के नया बस स्टैंड के मेन रोड पर लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक धुआं उठने लगा।

You may have missed