March 10, 2025

प्याज से भरे लोडिंग को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

शाजापुर। शाजापुर के सुनेरा थाना क्षेत्र में ओरिएंटल कंपनी के गोदाम के पास प्याज से भरे लोडिंग वाहन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा निवासी बंटी मालवीय और बद्री पाटीदार की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे की है। दोनों व्यक्ति छोटे लोडिंग वाहन से प्याज लेकर शाजापुर मंडी आ रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

You may have missed