लोरमी पुलिस की कार्यवाही घर के अंदर घुसकर मारपीट कर बलवा करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रार्थियां श्रीमती नर्मदा रजक पति देवीलाल रजक उम्र 45 साल सा. कौहाबांधा थाना लोरमी जिला मुंगेली ने आरोपीगण (1) कौशल रजक, (2) विवेकानंद रजक, (3) रमाशंकर निर्मलकर, (4) रोहित निर्मलकर, (5) मनोज निर्मलकर, (6) राजकुमार रजक (7) अशोक रजक के विरूद्ध थाना लोरमी मे अपराध कमांक 89/25 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस. पंजीबद्ध कराया था | जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था |विवेचना के दौरान प्रार्थियां एवं गवाहो का कथन लिया गया जिस पर आरोपीगण के द्वारा प्रार्थियां के घर अंदर घुसकर मारपीट करना पाये जाने पर से प्रकरण मे धारा 333 बीएनएस तथा प्रकरण मे 7 आरोपीगण द्वारा घटना कारित करना पाये जाने से धारा 191 (2), 191(3), 190 बीएनएस. जोड़ी गयी है। प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रकरण को शीघ्र निराकरण करने निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली, श्री भोजराम पटेल(Ips) के कुशल निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली सुश्री नवनीत छाबड़ा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महोदया लोरमी श्रीमती माधुरी धिरही के मार्ग दर्शन पर प्रकरण के आरोपीगण के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तारी का कारण बताकर आज दिनांक 09.03.2025 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे समस्त थाना स्टाफ लोरमी की अहम भूमिका रही।