कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज समय सीमा की बैठक ली। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी- कर्मचारी कार्यालय समय पर पहुंचे। बॉयोमेट्रिक अटेंडेस सिस्टम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। विलंब से कार्यालय आने वाले पर तथा समय से पहले कार्यालय छोड़ने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि राजस्व के लंबित प्रकरण का जल्द समाधान करें। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय आने जनता से सद्व्यवहार करें उनके समस्याओ को संवदेनशीलता से सुने और जल्द समाधान करने का प्रयास करें। डॉ सिंह ने कहा कि पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए, 70 वर्ष से अधिक आयु वाले हितग्राहियों को चिन्हिंत लाभ प्रदान करें। इसके लिए अभियान चलाकर कार्य करें। इस अवसर पर डीएफओ लोकनाथ पटेल नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।