March 12, 2025

यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई एवं राजनांदगाँव इकाई का होली मिलन आयोजन सम्पन्न

 

डीजे की धुन पर जमकर थिरके यूथ हॉस्टलर्स । खेले फूलों की होली

भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई एवं राजनांदगाँव इकाई का होली मिलन समारोह बैगा एथनिक रिसॉर्ट चिल्फी में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर सदस्यों ने फूलों से होली खेला और डीजे पर होली के गानों के साथ जमकर डांस भी किये ।

विस्तृत जानकारी देते हुए भिलाई इकाई प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी , चेयरमेन के. सुब्रमण्यम एवं राजनांदगाँव समन्वयक मिनेश मिश्रा ने बताया कि घर से दूर खुले वातावरण में कोलाहल एवं शोर शराबे से मुक्त चाँदनी रात में होली खेलना एक अलग ही सुखद अहसास रहा । इसके लिए गेंदा फूल के कुल अठारह किग्रा पंखुड़ियों की व्यवस्था की गयी थी । यूथ हॉस्टल्स के सदस्य एक दूसरे पर पंखुड़ियाँ डाल डाल कर देर रात तक मस्ती करते रहे । मुँह मीठा कर एक दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएँ भी दिये । सदस्यों ने इसे एक बेहतरीन और यादगार होली मिलन बताया ।

आयोजन को सफल बनाने में कमल साहू , ममता साहू , संजय साहू , शान्ति साहू , ऋषिकान्त तिवारी , श्वेता तिवारी , सुबोध देवाँगन , ओमकुमारी देवाँगन , महेन्द्र देवाँगन , भूमिका देवाँगन , हेमलाल देवाँगन , लीना देवाँगन , जयप्रकाश साव , भारती साव , राजेश मराठे , शिल्पा मराठे , सुधीर अवधिया , कल्पना अवधिया , हरदेव सिंह गिल , मंजीत कौर गिल , विनय शुक्ला , अनिता शुक्ला , थानेश्वर साहू , प्रीति साहू , किशोर छबलानी , लिगेन्द्र वर्मा , संजीव कुमार सिंह , कृष्ण कुमार सिंह , अरुणाभ बिसेन , प्रज्ञा बाम्बेश्वर , अंशुल देवाँगन , सविता सिंह , पंकज मेहता , प्रकाश ठाकरे , के. श्रीराम , सुनील पंधारे , सतीश शर्मा , अभय तिवारी , अविनाश तिवारी , दिलीप वर्मा , प्रवीण गुप्ता सहित अन्य सभी सदस्यों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।