साली से एकतरफा प्यार…उसके पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे रची पूरी साजिश

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ दिन पहले अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मृतक रिश्ते में आरोपी का साढ़ू था और आरोपी अपनी साली से एकतरफा प्यार करता था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर हत्या की योजना बनाई थी. पुलिस के मुताबिक, गौतम नगर थाना क्षेत्र के पीजीबीटी कॉलेज के पास 30 साल के सोनू गुप्ता का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू की तो जानकारी मिली कि मृतक के घर अक्सर उसके साढ़ू नवरत्न गुप्ता का आना-जाना लगा रहता था. इसके अलावा, मृतक के घर के आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों में नवरत्न गुप्ता की तस्वीरें भी कैद हुई थीं.