March 12, 2025

शिवाजी वार्ड में समस्याओं पर चर्चा,मुक्तिधाम में होगा सुधार नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला एंव वार्ड पार्षद सूरज यादव ने किया निरीक्षण

मुंगेली/ नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने शपथ ग्रहण के पश्चात लगातार विभिन्न वार्डो पहुँच लोगो की समस्याए सुन उनका निराकरण कर रहे है। इसी क्रम में आज शहर में विकास कार्यों को गति देते हुए शिवाजी वार्ड और महाराणा प्रताप वार्ड में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिवाजी वार्ड स्थित सचिपुरम कॉलोनी में स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं। कॉलोनीवासियों ने सड़क, नाली और बोरिंग की समस्याओं को उनके सामने रखा, जिस पर उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही कार्यवाही करेगा। शिवाजी वार्ड स्थित मुक्तिधाम में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और वहां बगीचे के विकास पर भी चर्चा हुई। मुक्तिधाम में स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, पेयजल और हरियाली बढ़ाने के लिए कदम उठाने की योजना बनाई जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और जल्द से जल्द कार्य शुरू करने की मांग की।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला के साथ वार्ड पार्षद सूरज यादव,कांग्रेस जिला महामंत्री संजय यादव,पार्षद अजय साहू,पार्षद प्रतिनिधि मकबूल खान एवं रवि कोशले सहित वार्डवासी उपस्थित रहे

*महाराणा प्रताप वार्ड में हुआ सीसी रोड का भूमिपूजन*

नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने महाराणा प्रताप वार्ड पार्षद कुलदीप पाटले के साथ वार्ड का निरीक्षण किया और आदर्श नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। वार्डवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और सड़क निर्माण को लेकर खुशी जताई। विकास कार्यों को लेकर नागरिकों में उत्साह देखा गया। इस दौरान वार्ड के पार्षद कुलदीप पाटले ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा समाज की एकता और विकास को प्राथमिकता दी है। हम शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। वार्डवासियों ने कहा कि कुलदीप पाटले बहुत ही सरल स्वभाव की व्यक्ति है और उनके काम करने की तरीका भी अलग है। शपथ ग्रहण के कुछ दिनों के बाद वार्ड की विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।