इतना बड़ा झूठ बोला…गिरफ्तार एक्ट्रेस से जुड़ी चौंकाने वाली खबर

सोना तस्करी मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार की गईं कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब इसमें नया खुलासा हुआ है। एक्ट्रेस ने पिछले साल नवंबर और दिसंबर में दो बार दुबई में सोना खरीदा और वहां के सीमा शुल्क विभाग को बताया कि वह स्विट्जरलैंड के जिनेवा की यात्रा करेंगी, लेकिन उन्होंने जिनेवा के बजाए भारत की यात्रा की। इससे पता चलता है कि राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) से भी झूठ बोला था। राव की गिरफ्तारी के बाद, बेंगलुरु राजस्व खुफिया निदेशालय ने छापेमारी के दौरान टेक सिटी में उनके घर से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए।