मंत्री ओपी चौधरी होली की फाग गीत पर जमकर थिरके

रायगढ़। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने सरकारी निवास पर होली मनाई। वो कार्यकर्ताओं के साथ नगांडे बजाया, और जमकर डांस किया। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ स्थित निवास कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया और लोगों के साथ जमकर होली का जश्न मनाया। हर बार की तरह इस बार भी वह होली के जश्न में पूरी तरह रंगे नजर आए। मंत्री चौधरी ने होली के जश्न का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है।