रील का ‘जानलेवा’ शौक! बाइक समेत तालाब में कूदा युवक, पुलिस ने सिखाया सबक

नर्मदापुरम: बॉलीवुड फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के किरदार ‘परपेंडिकुलर’ की तर्ज पर एक युवक ने खतरनाक स्टंट कर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने की कोशिश की. युवक ने अपनी मोटरसाइकिल के साथ 20-25 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी. इस स्टंट का वीडियो उसने रिकॉर्ड कर 12 मार्च को यूट्यूब पर पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो गया. लेकिन यह रील युवक के लिए महंगी पड़ गई, क्योंकि मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने उसे थाने बुलाकर कान पकड़वाकर माफी मंगवाई और वीडियो डिलीट करवाया.