March 17, 2025

मजदूरी मांगने पर पीटा, मुंह पर किया पेशाब, आहत होकर युवक ने खत्म की जिंदगी

 

 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दबंगई का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपमान और टॉर्चर से तंग आकर फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. मजदूरी का पैसा मांगने गए इस युवक को गांव के कुछ दबंग लड़कों ने बंधक बना लिया था. आरोपियों ने उसके मुंह पर पेशाब किया और उसकी जमकर पिटाई भी की. इससे आहत होकर युवक ने पेड़ में फंदे से लटककर जान दे दी. घटना के बाद युवक का फांसी लगाने का वीडियो एवं ऑडियो रिकार्डिंग वायरल हो रही है. छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के थाना टिकैतनगर के गोबरहा गांव का है.