_छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने दो सूत्रीय मांग को लेकर सौपा ज्ञापन ।_

मुंगेली/ छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष उमाशंकर साहू के नेतृत्त्व में पथरिया विकासखंड अंतर्गत कार्यरत संविदा शिक्षक एवं कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांग को लेकर सोमवार दिनांक 17 मार्च 2025 को अनुविभागीय अधिकारी पथरिया,जिला मुंगेली के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ध्यानाकर्षण ज्ञापन सौपा। जिला अध्यक्ष श्री साहू ने बताया की राज्य में 751 आत्मानंद विद्यालय संचालित है| जिसमे आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवार के प्रतिभाशाली एवं जरूरतमंद लगभग 5 लाख छात्र अध्यनरत है | जिन्हे पढ़ाने-लिखाने में लगे शिक्षक एवं कर्मचारी विगत 5 वर्ष से पूर्व में निर्धारित एक मुश्त मानदेय पर संविदा कर्मचारी के रूप में ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपनी सेवाएं नियमित शिक्षक कर्मचारियों के भांति दे रहे हैं । ज्ञात है की राज्य शासन द्वारा सभी संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि करने का आदेश दिया गया है । परन्तु उक्त आदेश का लाभ पी एम श्री/स्वामी आत्मानंद मे कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नही मिल पा रहा है। साथ ही तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में उक्त विद्यालयों के संचालन समिति को भंग कर शिक्षा विभाग में संविलन करने की घोषणा की गयी थी, जिस पर आज तक अमल नही हो पाया है। जिससे इन विद्यालयों में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को शासन के विभिन नीतियों से वंचित होना पड़ रहा है। इस स्थिति में बढती महंगाई से इन कर्मचारियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इन समस्याओं को शासन के संज्ञान में लाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी पथरिया को माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौपा गया। इस हेतु सेजेस सरगांव विद्यालयों के शिक्षकगण गिरधारी कुमार साहू, हरप्रसाद साहू,मनीष डहरिया, अजमत हुसैन, श्रीमती बोता अंकिता,नम्रता डनसेना,श्रीमती प्रीति मुदलियार ,मनीषा भास्कर एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।