छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, दुर्ग

समाचार
दुर्ग रीजन में 08 एमवीए क्षमता का दूसरा पॉवर ट्रांसफार्मर करुणा हॉस्पिटल उपकेंद्र में स्थापित
स्थापित ट्रांसफार्मर से उपकेंद्र की क्षमता बढ़कर हुई 13 एमवीए
भिलाई शहर जोन के लगभग 9000 उपभोक्ताओं को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली
दुर्ग, 18 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र, उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में दुर्ग षहर वृत्त के भिलाई शहर जोन के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. करुणा हॉस्पिटल विद्युत उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता 05 एम.व्ही.ए. से बढ़ाकर 08 एम.व्ही.ए. कर दिया गया है। जिससे आसपास के लगभग 09 हजार उपभोक्ता गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति से लाभान्वित होंगे। विद्युत उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत लगभग 42 लाख 39 हजार रुपए की लागत से संपन्न किया गया। पॉवर ट्रांसफार्मर को दिनांक 12 मार्च 2025 को उर्जीकृत कर उपभोक्ता सेवा में विस्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि 08 एमवीए क्षमता का यह दूसरा पॉवर ट्रांसफार्मर है जो, दुर्ग रीजन में स्थापित किया गया है। जिसे षहर में बढ़ते हुए लोड को देखते हुए उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है। इससे पूर्व 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र नेहरु नगर में दिनांक 01 जुलाई 2024 को 08 एमवीए क्षमता का एक अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर चार्ज किया गया था, जिससे उपकेंद्र की क्षमता बढ़कर 18 एमवीए हो गई है। पूर्व से ही उपकेंद्र में 05 एमवीए के तीन पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए थे, जिनमें से एक 05 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर को बदलकर नया 08 एमवीए का ज्यादा क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया गया।
ज्ञात हो कि अभी तक उपकेंद्रों में अधिकतम 05 एमवीए क्षमता वाले पॉवर ट्रांसफार्मर ही स्थापित किए जाते रहे हैं। करुणा हॉस्पिटल क्षेत्र में बढ़ते हुए लोड को देखते हुए 08 एमवीए का बड़ा पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। पूर्व से ही उपकेंद्र में 05 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए थे, जिनमें से एक 05 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर को बदलकर नया 08 एमवीए का ज्यादा क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिससे उपकेंद्र की क्षमता बढ़कर 13 एमवीए हो गई है।
दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री संजय खंडेलवाल ने बताया कि पॉवर ट्रांसफार्मर में क्षमता वृद्धि से करुणा हॉस्पिटल उपकेंद्र के लगभग 9000 उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज एवं ओवर लोडिंग की समस्या से राहत मिलेगी एवं सभी घरों तक उच्च गुणवत्ता की बिजली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत उपकेंद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि से बालाजी नगर, सुभाश नगर, नंदिनी रोड, इंडस्ट्रियल एरिया एवं खुर्सीपार सहित आस-पास के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। मुख्य अभियंता श्री खंडेलवाल ने अधीक्षण अभियंता नगर वृत्त श्री जे.जगन्नाथ प्रसाद, कार्यपालन अभियंता श्री धर्मेंद्र कुमार भारती, श्री एस.के.राय एवं श्री टी.एन.बन्छोर और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत करने के अवसर पर सहायक अभियंता श्रीमती श्वेता वर्मा, श्री निर्मल कुमार कुर्रे, कनिष्ठ अभियंता कु.लिशा मरकाम एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाचार क्र- 12/2025