March 19, 2025

शहर में लूटने निकले लुटेरे की उसी के चाकू से मौत, जानिए कैसे गई जान

राजधानी रायपुर में लोगों को लूटने निकले लुटेरे ओमेंद्र साहू की उसी के चाकू से मौत हो गई। लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान युवकों और लुटेरे के बीच झूमाझटकी हो गई। इसी बीच चाकू लुटेरे को लग गया और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पूरी घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना सड्डू इलाके की है।