March 20, 2025

सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, सात लोग लापता

 

 

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी माताटीला डैम में पलटने से सात लोग लापता हो गए. जिला प्रशासन तैयारियों के साथ घटनास्थल पर रवाना हो गया है. ये लोग मंदिर पर होली खेलने जा रहे थे. हादसे में तीन महिला सहित सात लोग लापता हो गए हैं. वहीं 8 लोग सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं. दरअसल, शिवपुरी के खनियाधाना थाना क्षेत्र के माता टीला डैम में मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी नाव अचानक पलट गई. इसमें तीन महिलाओं और चार बच्चों समेत कुल सात लोग लापता हो गए. वहीं हादसे के बाद आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. प्रशासन मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है. जानकारी के मुताबिक, राजवन गांव के 15 लोग मंगलवार शाम करीब 5 बजे नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे.