March 19, 2025

मुंगेली आबकारी विभाग द्वारा मुंगेली के ग्राम भथरी में छापेमार कार्यवाही, 9.720 लीटर देशी मदिरा प्लेन/मसाला जप्त आरोपी जेल दाखिल

 

जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर मुंगेली, श्री राहुल देव द्वारा दिये गये निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी, श्री राजेश जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आबकारी विभाग मुंगेली की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में दिनांक 18.03.2025 दिन मंगलवार को ग्राम भथरी, थाना जरहागांव आबकारी वृत्त मुंगेली में 9.720 लीटर देशी मदिरा प्लेन/मसाला जप्तकर आरोपी कार्तिक कुमार पिता शिव पाण्डेय उम्र 28 वर्ष, साकिन भथरी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34 (1) (क), 34(2) एवं 59 (क) के तहत् प्रकरण कायम किया गया।

उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त मुंगेली प्रभारी श्री विशेन चंद्रवंशी एवं अन्य आबकारी स्टॉफ राजेश कुमार पटेल, जयेंद्र नंदागौरी एवं वाहन चालक शामिल रहे।