April 4, 2025

पूर्व पार्षद घँशु राजपूत के जन्मदिवस के अवसर पर मटर न्यौता भोजन में खुश हुए बच्चे,

IMG-20250319-WA0151

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बधाई देतें हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए

मिडिल स्कूल गुनापुर में न्यौता भोजन का आयोजन

लोरमी – छोटी-छोटी खुशियों को बड़ी करने में ज्यादा मजा आता है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गुनापुर में पूर्व पार्षद घँशु राजपूत के जन्मदिवस पर बच्चों के लिए न्यौता भोजन का आयोजन किया गया, न्यौता भोजन खाकर बच्चे खुश हो गए। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बधाई देतें हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।

घँशु राजपूत के जन्मदिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने रायपुर निवास में घँशु राजपूत से केक कटवाकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बधाई देतें हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए इस दौरान लोरमी नगरपालिका चुनाव प्रभारी किशोर राय भी उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि शासन की नई योजना के अंतर्गत स्कूलों में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, विद्यालय के सदस्य व अन्य लोग अपने जन्म दिवस, शादी की सालगिरह या अन्य खुशियों के अवसर पर बच्चों को न्यौता भोजन करा सकते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में विद्यालय के भाजपा नेता व पूर्व पार्षद घँशु राजपूत अपने जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों को न्यौता भोजन के अंतर्गत भोजन एवं केक की व्यवस्था किए। इस दौरान समस्त शालाओं के शिक्षक एवं बच्चों के साथ मिलकर उन्होंने केक भी काटा। इस दौरान जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह ने कहा कि बच्चों को अत्यधिक पौष्टिक आहार परोसने के लिए सभी को अपनी खुशियों में ऐसा आयोजन करना चाहिए। छोटी-छोटी खुशियों को बड़ा बनाने में और ज्यादा आनंद आता है। भोजन खाकर सभी बच्चे बहुत खुश हो गए । ग्रामीण, पालक, शिक्षक एवं बच्चों ने एक साथ बैठकर भोजन किया।ý